---Advertisement---

प्रधानमंत्री मोदी का आनंदपुर धाम दौरा, संस्कृति और सेवा पर दिया जोर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे। उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य की बात बताया और कहा कि यह संतों की तपोभूमि है, जहां आकर उनका मन अभिभूत हो गया है। पीएम ने मंदिर में दर्शन किए, आरती की और आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की।

मोती हाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने ‘सच्चिदानंद नमः’ से अपना भाषण शुरू किया और सभी गुरुओं को प्रणाम किया। उन्होंने चंदेरी, कदवाया और करीला धाम की देवियों को भी नमन किया। पीएम ने कहा कि आनंदपुर धाम की अद्वैत परंपरा ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ को दर्शाती है और यहां का ट्रस्ट इस दिशा में अस्पताल, गौशाला, स्कूल और पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय काम कर रहा है।

मोदी ने सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री खाद्यान योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन और पीएम आवास योजना की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम से लगाने की पहल प्रकृति संरक्षण का प्रयास है। पीएम ने चंदेरी हैंडलूम को जीआई टैग मिलने पर प्रसन्नता जताई और उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एमपी अजब-गजब राज्य है जिसे अब नई पहचान मिलेगी और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment