रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे धूप की तीव्रता कम हो गई है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रीय परिसंचरण 1.5 किमी तक ऊंचाई पर सक्रिय है। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान से तेलंगाना तक फैली द्रोणिका भी सक्रिय है। इसके प्रभाव से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक फैली एक अन्य द्रोणिका भी छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने धमतरी, गरियाबंद और कांकेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं, आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। इन मौसमी बदलावों के चलते शाम का मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।