नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 6वीं एवं 9वीं प्रवेश परीक्षा 2025 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के द्वारा प्रवेश चयन परीक्षा में सिरमौर के सनराइज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर अपना जौहर दिखाया है।
शिक्षा को बढ़ावा देने में तरह तरह की प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विद्यालय में नवोदय के सिलेबस पैटर्न पर क्लासेज दी जाती रही है। विद्यालय संपादक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया की विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। साथ ही बताया कि वैष्णवी ओझा , शिवांश गुप्ता दोनों ही छात्रों ने अच्छी लगन, निष्ठा के साथ मेहनत की है।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि नवोदय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यालय में अलग से कक्षाएं संचालित की जाएंगी । छात्रों का मनोबल दृढ़ हो तथा उनका मानसिक विकास प्रबल हो फलस्वरूप प्रतिवर्ष सनराइज पब्लिक स्कूल से दो – तीन बच्चों का नवोदय में चयन होता रहा है। इस साल भी नवोदय चयन परीक्षा में दो छात्रों ने बाजी मारी है
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से JNVST 2025 एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। जो छात्र इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको देशभर के नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा और छात्र को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा के साथ ही एनवीएस छात्र को रहने, खाने पीने एवं मेडिकल सुविधाएं भी नि: शुल्क प्रदान करेगा।