---Advertisement---

मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा, हर 45 किमी पर हेलीपैड और 150 किमी पर एयरपोर्ट

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की नई नागरिक उड्डयन नीति के तहत हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अनुसार, राज्य में हर 45 किलोमीटर के दायरे में एक पक्का हेलीपैड और हर 150 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ सम्मेलन से पहले इंदौर में उद्योगपतियों के साथ संवाद के दौरान की। सरकार विमानन कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए घरेलू उड़ानों पर 7.50 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10 लाख रुपये का अनुदान देगी। इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही निविदाएं निकाली जाएंगी।

इसके अलावा, नई एमएसएमई नीति के तहत 2.50 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले छोटे उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाएंगे। निजी औद्योगिक क्षेत्रों को भी सरकारी औद्योगिक क्षेत्रों के समान सुविधाएं मिलेंगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश के विकास के लिए 10,000 वर्ग किमी के क्षेत्र में मेट्रोपोलिटन प्राधिकरण बनाया जाएगा।

साथ ही, 2028 के सिंहस्थ मेले के लिए 2,300 हेक्टेयर भूमि पर स्थायी धर्मशालाएं, आश्रम और भोजनालय बनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment