---Advertisement---

सुकमा में एसीबी और EOW की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह से एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने जिले के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। कार्रवाई में पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, उनके रिश्तेदार और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर शामिल हैं।

टीमों ने कोंटा, पालाचलमा, फूलबगड़ी, जगरगुंडा, मिशिगुड़ा और एर्राबोर क्षेत्रों के प्रबंधकों के घरों में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में यह छापेमारी की जा रही है। इस मामले में लगभग 6 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई थी, जिसकी शिकायत खुद मनीष कुंजाम ने की थी। इसी के चलते सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था।

इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विवाद भी गहराता जा रहा है। सीपीआई और कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समर्थन न देने पर यह कार्रवाई की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment