---Advertisement---

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फैसला, अब गौशालाओं को मिलेगा दोगुना अनुदान, डेयरी व्यवसाय को भी प्रोत्साहन

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में पशुपालन और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। गौशालाओं को मिलने वाला सहायता अनुदान अब प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है। साथ ही, डॉ. भीमराव अंबेडकर पशुपालन योजना को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत 25 गाय या भैंस पालने वालों को डेयरी व्यवसाय के लिए अनुदान मिलेगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के हितग्राहियों को 33 प्रतिशत और अन्य वर्गों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

बैठक में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत एक सहायक परियोजना को भी हरी झंडी मिल गई है, जिससे लगभग 60,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा विकसित होगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को अशोकनगर स्थित आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 13 अप्रैल को भोपाल दौरे की जानकारी दी। अमित शाह की मौजूदगी में डेयरी विकास से जुड़े अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की समीक्षा करते हुए केंद्र सरकार से बेहतर समन्वय और संवाद बनाए रखने पर ज़ोर दिया। उज्जैन में महाकाल मंदिर को रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव भी सामने आया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment