---Advertisement---

मजदूर को मिला 314 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, पत्नी पहुंचीं सदमे में अस्पताल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साधारण मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ को आयकर विभाग से 314 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। चंद्रशेखर मुलताई में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करते हैं और महीने में मुश्किल से 15 हजार रुपये कमा पाते हैं। इतना बड़ा नोटिस मिलने से उनके परिवार में हड़कंप मच गया और उनकी पत्नी सदमे में आ गईं, जिन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ साल पहले वह नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध बेचने का काम करते थे। उस दौरान उन्होंने श्रीनाथ मंगलम नामक बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें वे रोज़ाना थोड़ी-थोड़ी रकम जमा कर रहे थे। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर और एजेंट ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उनके खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं था, न ही उन्हें पासबुक दी जाती थी। एजेंट ही पैसे लेता और साइन करवाकर चला जाता था।

चंद्रशेखर के साथ ही नागपुर के 20 अन्य लोग भी इसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं। अब यह जांच का विषय है कि एक मजदूर के नाम पर इतना बड़ा टैक्स नोटिस कैसे जारी हुआ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment