भोपाल। दमोह जिले के प्रसिद्ध बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। इस घटना में चार महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि बांदकपुर में स्वयं प्रकट शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर भी हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के एक गेट को भीड़ ने धक्का देकर खोल दिया, जिससे अफरातफरी मच गई और कुछ श्रद्धालु गिरकर घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के बाद चार की हालत सामान्य हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला, जो पहले से बीपी और शुगर की समस्या से ग्रसित थी, का इलाज जारी था। अब उसकी स्थिति भी नियंत्रण में है।
फिलहाल मंदिर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, और श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।