---Advertisement---

भोपाल को मिला सबसे लंबा फ्लाईओवर, बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर हुआ लोकार्पण

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के यातायात को सुगम बनाने के लिए 154 करोड़ रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस फ्लाईओवर को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर समर्पित किया गया है। उद्घाटन के साथ ही इसे जनता के उपयोग के लिए खोल दिया गया।

2734 मीटर लंबाई, 15 मीटर चौड़ाई और 13 मीटर ऊंचाई वाले इस फ्लाईओवर को भोपाल का सबसे लंबा फ्लाईओवर माना जा रहा है। यह 92 मजबूत पिलर्स पर खड़ा है और वल्लभ भवन चौराहे से गणेश मंदिर क्षेत्र तक की यात्रा को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में मदद करेगा।

इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ और दिसंबर 2024 में पूरा हुआ। हालांकि उद्घाटन में कई बाधाएं आईं। पहले इसे 26 दिसंबर 2024 को शुरू करना था, फिर राष्ट्रीय शोक और अन्य कारणों से इसकी तिथि आगे बढ़ाई गई। अंततः इसे 3 जनवरी 2025 को जनता को समर्पित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी के ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाएगा। वल्लभ भवन चौराहे से गणेश मंदिर तक यातायात का 60% हिस्सा फ्लाईओवर का उपयोग करेगा, जिससे अन्य चौराहों पर जाम की समस्या कम होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से अधोसंरचना सुधार के लिए सुझाव भी मांगे, जिन्हें लागू करने का वादा किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  यह परियोजना प्रदेश के जनकल्याण अभियान का हिस्सा है, जिसमें सरकार नागरिकों के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment