भोपाल। रविवार सुबह सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हरवंश सिंह राठौर के सदर क्षेत्र स्थित बंगले पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। भोपाल से करीब 10 गाड़ियों में पहुंची टीम ने सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की।
राठौर बंगले पर छापेमारी की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। टीम ने बंगले का गेट बंद कर सर्वे की कार्रवाई की, जिससे बाहरी लोगों को अंदर जाने से रोका गया। आयकर विभाग ने राठौर के अलावा भीतर बाजार में भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घरों पर भी छापेमारी की।
हरवंश सिंह राठौर भाजपा के बंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर पूर्व जेल मंत्री रह चुके हैं और उमा भारती के करीबी माने जाते थे। फिलहाल, हरवंश सिंह राठौर सागर जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। छापेमारी को लेकर आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है।