---Advertisement---

महाकाल मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- ‘बाबा की कृपा से यहां आ पाया’

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी सोमवार को उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। रक्षा मंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन की इच्छा बहुत समय से थी, लेकिन महाकाल की इच्छा के बिना उनके दर्शन संभव नहीं हैं। आज बाबा की कृपा से मैं यहां पहुंचा और उनके चरणों में सिर झुकाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इसे एक अद्भुत और धन्य अनुभव बताया।

दर्शन के बाद रक्षा मंत्री इंदौर रवाना हो गए। वे इससे पहले रविवार को महू में सेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और अब इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के दौरान, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने महाकाल महालोक में शिव मूर्तियों का अवलोकन किया और वाहन में बैठकर परिसर का भ्रमण किया। रक्षा मंत्री ने विश्व शांति, देश की समृद्धि, और जनकल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की।

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब

साल के अंतिम दिनों में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। रविवार को अवकाश के दिन करीब डेढ़ लाख भक्त मंदिर पहुंचे। आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर शिप्रा नदी और सोमकुंड में स्नान करने आए श्रद्धालु भी मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश की व्यवस्था की है। अत्यधिक भीड़ होने पर भक्तों को चारधाम आश्रम से शक्तिपथ मार्ग होते हुए महाकाल महालोक के माध्यम से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment