---Advertisement---

‘सनी लियोनी’ के नाम पर फर्जीवाड़ा: महतारी वंदन योजना पर सियासी घमासान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में एक अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने राजनीति में हलचल मचा दी है। बस्तर जिले के तालूर आंगनबाड़ी केंद्र में एक आवेदन में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर खाता खोलकर उसमें 1,000 रुपये जमा कर दिए गए। इस खुलासे के बाद विपक्ष और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।

कांग्रेस का कहना है कि राज्य में करीब 45 लाख फर्जी खातों के जरिए सरकारी योजनाओं का पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और दोषियों को सजा दी जाएगी।

इस फर्जीवाड़े में शामिल वीरेंद्र कुमार जोशी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने सनी लियोनी के नाम से आवेदन देते हुए आधार और बैंक खाता की जानकारी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसका खाता सील कर लिया है और उससे वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भाजपा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे मामले उजागर कर रही है। इस घटना ने महतारी वंदन योजना की पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment