---Advertisement---

नर्मदापुरम बनेगा औद्योगिक विकास का नया केंद्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के मोहासा क्षेत्र को प्रदेश के औद्योगिक विकास का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नई पहचान बना रहा है। मोहासा सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 एकड़ से बढ़ाकर 884 एकड़ कर दिया गया है। इसके अलावा, 20 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन पत्र वितरित किए गए।

शनिवार को मोहासा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र वन संपदा, बेहतर सड़क और रेल कनेक्टिविटी के कारण उद्योगों के लिए सबसे उपयुक्त है। नर्मदापुरम में हजारों करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जिससे 24 हजार से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहासा औद्योगिक पार्क में सौर सेल, सौर मॉड्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन, लिथियम-आयन बैटरी जैसे नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का उत्पादन होगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक विजयपाल सिंह, प्रमुख सचिव अनुराग जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति और उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को कम दर पर भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment