भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल में विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह आंदोलन भाजपा सरकार को उनके संकल्प पत्र की याद दिलाने के लिए होगा। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें एक साल में पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के पत्रकारों को 20,000 रुपये महीना देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस का यह आंदोलन संकल्प पत्र में किए गए सभी अधूरे वादों को लेकर है। विधानसभा घेराव से पहले पैदल रैली भी निकाली जाएगी।
इस पर भाजपा के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा के वादों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया था। भाजपा गरीबों और किसानों की सरकार है और हर वादा पूरा किया जाएगा।