---Advertisement---

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जर्मनी में उद्योगपतियों से की मुलाक़ात, राज्य निवेश की जताई इच्छा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर है। वह अपने जर्मनी यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के लिए कई महत्वपूर्ण लोगों से मिले जिनके परिणाम  अच्छे निकले। सीएम की इस यात्रा  के दौरान कृषि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ, सेमीकंडक्टर, शिक्षा, नई तकनीक और भारी उद्योग जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं सामने आईं। म्यूनिख में एसीईडीएस लिमिटेड को भोपाल के अचारपुरा में 6.72 एकड़ भूमि दी गई है। इस कंपनी ने यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर कंपनी स्थापित करने का निर्णय लिया है। इससे यहां सैकड़ों रोजगार उपलब्ध होंगे

यह इकाई एक्स-रे मशीन, सौर ऊर्जा पावर प्लांट और नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जर्मनी और इंग्लैंड जैसे तकनीकी संपन्न देशों को दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश के तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को भाषा बाधा दूर कर इन अवसरों से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जर्मन कंपनियों के साथ साझेदारी को मजबूत करने और मध्य प्रदेश में उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की। म्यूनिख में एसएफसी एनर्जी कंपनी का सीएम ने दौरा किया और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी को राज्य में लागू करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। सीएम के इस दौरे से प्रदेश में रोजगार बढ़ने और विकास के नए आयाम खुलने की उम्मीद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment