भोपाल। इंदौर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीआरटीएस के कारण कई जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे अन्य वाहनों को असुविधा होती है।
बीआरटीएस पर रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री बसों में सफर करते हैं। करीब 11.5 किमी लंबे इस मार्ग पर केवल बसों और एंबुलेंस को चलने की अनुमति है। राजीव गांधी प्रतिमा से निरंजनपुर तक बने इस सिस्टम को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने 2013 और 2015 में याचिकाएं लगाई थीं, जिनमें इसकी उपयोगिता पर सवाल उठाए गए थे।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने इस मामले की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट आठ सप्ताह में प्रस्तुत करनी थी, लेकिन बाद में मामले को जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया। सरकार ने अदालत में अपनी बात रखने की भी घोषणा की है।