---Advertisement---

सीएम मोहन यादव ने कहा-उद्योग लगाने में आने वाली परेशानियों को किया जाएगा दूर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं को गति देने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना और उनके सामने आने वाली समस्याओं को दूर करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि औद्योगिक विकास की सभी बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार तत्पर है। इस कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों के लिए विशेष रूप से बिजनेस प्रमोशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जहां 16 से अधिक प्रमुख सरकारी और निजी विभाग अपने उत्पादों, सेवाओं और नीतियों का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विंध्य के उद्योगपतियों को निर्यात के लिए बेहतर परिवहन सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें मालवाहक रेल और हवाई सेवाएं भी शामिल होंगी। औद्योगिक क्षेत्रों में दोहरे कराधान को भी समाप्त करने की बात कही गई है, जिससे व्यापारिक प्रक्रिया सरल हो सकेगी।

कॉन्क्लेव में एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, और एमएसएमई विभाग जैसी संस्थाएं भी प्रमुख भूमिका निभाएंगी, जो व्यापारिक सुगमता और उद्योगों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इसके साथ ही कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, पर्यटन और हस्तशिल्प उद्योग को भी प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों को क्रेडिट बीमा और वित्तीय सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे राज्य के निर्यातक वैश्विक बाजारों में अपनी पहुंच को और मजबूत कर सकेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment