भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में बीजेपी के कुछ विधायकों की बयानबाजी से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके चलते इन विधायकों को भोपाल तलब किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद विधायकों ने पार्टी के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि बीते दिनों सागर के देवरी से विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत के मामले में पुलिस और डॉक्टर की कार्रवाई से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया। वहीं, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत होकर अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इन घटनाओं से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ, और विपक्ष को बल मिला।
भोपाल में बैठक के बाद विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि उनकी नाराजगी अब खत्म हो गई है, और प्रदीप लारिया ने भी संगठन के निर्देशों का पालन करने की बात कही। इस तरह से पार्टी ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया है।