---Advertisement---

भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के पास की दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्द तीर्थ स्थल महाकाल मंदिर के पास 27 दिसंबर की शाम को भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। यह हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास हुआ। हादसे में मरने वालों की पहचान 22 साल की फरहीन और शिवशक्ति नगर के अजय के रूप में हुई है। एक महिला और तीन साल के बच्चे को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

उज्जैन में लगातार तेज बारिश हो रही है। इसी भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार पर पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान की दीवार अचानक ढह गई, जिससे यहां दुकान लगाकर सामान बेचने वाले लोग दीवार के मलबे में दब गए। जैसे इसकी सूचना महाकाल मंदिर प्रशासन को मिली वैसे ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया

पुलिस व मंदिर कर्मचारियों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और  और तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे में चार लोगों के दबे हुए थे। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया। जिसमें दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment