मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया। यहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पर 450 रुपए की छूट देने का ऐलान किया। सीएम मोहन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत सरकार हर सिलेंडर पर 450 रुपए की छूट देगी। हम अपने लोगों के लिए ऐसी और भी बोनस योजनाएं लाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव श्योपुर जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहां का काम खत्म कर वह मंडला पहुंचे। जहां लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। यहां सीएम ने मीडिया को बताया कि आज मैंने श्योपुर में कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना के तहत करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए और रक्षा बंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपए भेजे हैं।
उन्होंने कहा कि सावन का महीना भाई बहनों के अटूट प्यार के लिए जाना जाता हैं। मेरी यही कामना है कि बहनों का प्यार जीवन भर ऐसा ही बना रहे। आगे उन्होंने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम आने वाले समय में हम धान और दूध पर भी बोनस देंगे। उन्होंने बताया कि एक साथ 25,000 स्थानों पर कल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने भाईयों के प्रति अपना प्यार जताया। मुझे खुशी है मैं सबके साथ मिलकर यह त्यौहार माना पाया।