---Advertisement---

कुएं के जहरीली गैस से चार की मौत, एक की मदद करने उतरे थे तीन लोग

By Harshit Shukla

Updated on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जुहली गांव में एक साथ चार लोगों की मौत से हडकंप मचा हुआ है। मृतकों में से दो चाचा-भतीजे हैं। इनकी मौत कुएं के जहरीली गैस के कारण हुई है। सभी लोग सबमर्सिबल पंप को देखने के लिए कुएं में एक के बाद एक उतरे थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से सभी शवों बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  

ये है मामला 

मिली जानकारी के मुताबिक, जुहली गांव के रहने वाले संजय दुबे के कुंए में सबमर्सिबल पंप खराब हो गया था सबमर्सिबल पंप को ठीक करने के लिए 36 साल के राम भैया दुबे कुएं में उतरे थे। जैसे ही वो कुएं में उतरे तभी बेहोश हो गए। जब वह काफी समय से बाहर नहीं निकले तब उनका भतीजा उन्हें देखने नीचे गया। वह भी बेहोश हो गयाजब इन दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता तो दो ग्रामीण भी कुएं में उतर गए। जब ये दोनों भी नहीं निकले तब गांव में हडकंप मचा गया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। साथ ही रेस्क्यू टीम भी पहुंची। उन्होंने शवों को कुएं से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment