लखनऊ। यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग में दुकानों पर दुकानदारों के नाम और पते लिखने के आदेश पर हंगामा मचा हुआ है। अब इस हंगामे का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है। इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि जैसे यूपी में नेमप्लेट की व्यवस्था की गई है वैसे ही मध्य प्रदेश में भी हो। बीजेपी विधायक की इस मांग पर कांग्रेस ने हमला बोला है।
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में बीजेपी विधायक ने लिखा है की किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। इससे सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने नाम की दुकान देख कर गौरव की अनुभूति होगी।
बीजेपी के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा है कि बीजेपी का यह बयान निंदनीय है। बीजेपी धर्म, जाती-पाति के नाम पर लोगों को बांटती है और यह उसका पुराना हथकंडा है। उत्तर प्रदेश मॉडल का अनुसरण मध्य प्रदेश में भी होना चिंता का विषय है।