भोपाल। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जो चर्चा का विषय बन गया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई से सिर्फ डिग्री मिलेगी जबकि मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोलने से ही जीवन यापन होगा। इस बयान के बाद बीजेपी विधायक लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर पन्नालाल शाक्य अपनी बातें रख रहे थे। विधायक पेड़ों को काटने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हर रोज पेट कट रहे हैं आज हम प्रधानमंत्री कॉलेज का शुभारंभ कर रहे हैं, लेकिन पेड़ पौधे नहीं बचा रहे।
इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई उन्होंने युवाओं को अजीबो-गरीब सलाह दे डाली। उन्होंने उन्हें सलाह दी की पढ़ाई लिखाई के कोई मायने नहीं अप सब को मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोल लो कम से कम इससे जीवन यापन तो चलता रहेगा।