सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर लग जाने से एक बाघ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। यह घटना सोमवार को एमपी के बुधनी क्षेत्र से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घायल हुए शावको को वन विहार भोपाल टीम के द्वारा ले जाया गया है। जिससे उनका बेहतर ईलाज हो सकें और घायल शावकों को बचाया जा सकें।
लगातार हो रही बाघों की मौत
मध्य प्रदेश में वन्य जीवों की मौत लगातार सामने आ रही है। जहां सोमवार को बुधनी में ट्रेन हादसे में एक बाघ ने जान गवा दी वहीं दो शावक घायल हैं तो इसके पूर्व वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौत के मामले सुर्खियों में बने रहे है। जिससे यह साफ जाहिर है कि वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।