खंडवा। एमपी के खंडवा जिले में अग्रणी कॉलेज बना नीलकंठ एक्सीलेंस कॉलेज पहुंची स्थानीय विधायक कंचन मुकेश तनवे ने पहले तो कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा में लेकर एक्सीलेंस दर्जा प्राप्त करने वाले कॉलेज का फीता काटा और फिर खुद परीक्षा हाल में पहुंचकर वह अपना प्रश्न पत्र हल करती हुई नजर आई। दरअसल विधायक कंचन बीएमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रही हैं और वे अपना तीसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देनें परीक्षा कक्ष में पहुची हुई थी।
8वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान हो गई थी शादी
विधायक कंचन तनवे का परीक्षा को लेकर कहना था कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। जब भी मौका मिले अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। उनका कहना था कि जब उनकी शादी हुई तो वे 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। शादी के बाद वे अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखा। इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष रही और उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की तो वहीं अब विधायक रहते हुए भी बीएमएसडब्ल्यू की पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं। जिसे वह पूर्ण करने जा रही हैं।
एक्सीलेंस कॉलेज का मिला दर्जा
मध्य प्रदेश के 55 कॉलेजों को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है और उसमें से खंडवा का नीलकंड कॉलेज भी एक्सीलेंस कॉलेज बनाया गया है, जहां विधायक कंचन उद्घाटन करने के लिए पहुची थी। और कार्यक्रम के साथ ही परीक्षा में भी शामिल हुई।