---Advertisement---

दहल उठा मंदसौरः चार बच्चों को लेकर निर्दयी मां कुएं में कूदी, चारों मासूमों की मौत, पति से झगड़े के बाद लगाई छलांग

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

मंदसौर में रविवार सुबह करीब 6 बजे एक महिला 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया है। घटना गरोठ के पीपलखेड़ा गांव की है। महिला का पति से झगड़ा हुआ था। गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि सुगना बाई (40) को उसका पति रोडू सिंग बंजारा प्रताड़ित करता था। शनिवार रात को भी सुगना से मारपीट की थी।

रातभर आंगनबाड़ी केंद्र में रही, सुबह कुएं में छलांग लगा दी

पति से बचकर महिला रात में चारों बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र चली गई। रातभर यहीं रही। सुबह बच्चों के साथ खेत पर पहुंची और कुएं में छलांग लगा दी। बंटी (9), अनुष्का (7), मुस्कान (4) और कार्तिक (2) की डूबने से मौत हो गई। महिला सुगना बाई ने बताया, पति आए दिन मारपीट करता है। रात में शराब पीकर पीटा। मुझे और बच्चों को बारिश में घर से बाहर निकाल दिया। मैं गिड़गिड़ाती रही। इसके बाद मैंने मरने की ठान ली।

महिला का भाई बोला- चार दिन पहले पुलिस ने जीजा को समझाया था

महिला के भाई नागजीराम बंजारा ने बताया, जीजा रोडू बंजारा शराब पीकर बहन से मारपीट करता है। दो-तीन बार गरोठ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 4 दिन पहले ही जीजा ने बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद डायल 100 को बुलाया था। पुलिस ने समझाइश दी थी। इसके बाद जीजा घर से कहीं चला गया था। शनिवार रात को लौटा और फिर बहन से मारपीट की। बहन ने फोन कर बताया कि जीजा उसे और बच्चों को घर में घुसने नहीं दे रहा है। हम लोग मरने जा रहे हैं।

सास का आरोप- बेटे से झगड़ा करती थी बहू

महिला की सास ने आरोप लगाया कि बहू सुगना बाई आए दिन बेटे से झगड़ा करती थी। 15 साल पहले बेटे से शादी हुई थी। बहू से झगड़े के कारण वह घर से बाहर सोता था। दोनों की आपस में कभी नही बनती। बच्चों के साथ भी बहू मारपीट करती थी।

शराब की वजह से होते थे पति-पत्नी के बीच झगड़े

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड सिंह की पीपलखेड़ा गांव में 8 बीघा जमीन है। जिसमें खेती-बाड़ी कर सुगना और रोड सिंह अपना जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन शराब की वजह से आए दिन पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे। खेती-बाड़ी का काम सुगना की सास और सुगना संभालती थी। कभी-कभी रोड सिंह कंबल बेचने का काम करने के लिए चला जाता था और लंबे समय बाद घर आता था।

पुलिस ने कहा- महिला और उसके पति पर कार्रवाई होगी

गरोठ थाना प्रभारी प्रभात घोड ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में सुगना बाई और उसके पति रोड सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चार दिन पहले पुलिस को इनके विवाद की सूचना मिली थी। जिस पर घटनास्थल पर पुलिस गई थी। लेकिन सुगना बाई ने अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नही कराई। उस समय भी आराेपी रोड सिंह बंजारा फरार हो गया था। आज की घटना में बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x