अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है। जानकारी के तहत भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने 3252 मतों से विजय श्री प्राप्त कर लिए हैं। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृहक्षेत्र है और कमलनाथ के गृहक्षेत्र में भाजपा ने इस बार उपचुनाव में सेंध लगा दी है। परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता गड़बड़ी का आरोप लगातार लगा रहे हैं।
अमरवाड़ा उपचुनाव में 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे हैं। जिसमें से मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस एवं गोड़वाना पार्टी के उम्मीदवार के बीच रहा है, लेकिन इस सब के बीच बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर लिया है। मतगणना के दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर रही है।
एमपी के अमरवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत, 3252 मतों से विजयी
By Viresh Singh
Published on:
