---Advertisement---

अमरकंटक एक्सप्रेस फेंकने लगी धुंआ, आग लगने के बाद भी दौड़ती रही ट्रेन, यात्रियों में खलबली

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ट्रेन हादसा। मध्य प्रदेश के भोपाल के मिश्ररौद और मंडी स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा सामने आ रहा है। खबरों के तहत अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच बी-3 और बी-4 के निचले हिस्से में आग लगने से धुंआ तेजी के साथ फैलने लगा। इसकी जानकारी लगते ही हांलाकि आग को तत्काल बुझा लिया गया और एक बड़ा रेल हादसा होने से बचाया जा सकता।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत ट्रेन के एसी कोच में धुंआ फैलने और आग लगने की घटना पटरी में घर्षण की वजह से मानी जा रही है, क्योंकि धुआं निचले हिस्से से निकाला है, हालांकि रेल प्रबंधन के अधिकारी घटना को लेकर जांच कर रहे हैं, वही अमरकंटक एक्सप्रेस में धुंआ और आग के घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर किसी यात्री द्वारा अपलोड किया गया है।

एमपी से छत्तीसगढ़ के लिए करती है सफर

भोपाल के मंडीदीप में जिस ट्रेन में धुआं फैलने और आग लगने की घटना सामने आ रही यह अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल से छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बीच चलती है। ज्ञात हो की गर्मी के बीच रेल ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं एवं हादसे लगातार सामने आ रहे हैं,। 27 जून को एमपी के ही शहडोल में भी इस तरह का रेल हादसा सामने आया था, जहां मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे तो वही अमरकंटक एक्सप्रेस में इसी तरह घटना सामने आई है, हालांकि कोई भी यात्री इसमें हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग को बुझा लिया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment