---Advertisement---

एमपी के उज्जैन में मनेगा श्रावण महोत्सव, बाबा की निकलेगी 7 सवारी, ख्याति कलाकार देंगे प्रस्तुति

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उज्जैन। मध्य प्रदेश का उज्जैन श्रवण और भादो मास में धार्मिक उत्सव से शराबोर रहेगा, जहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है वही शाही सवारी समेत सावन महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर तैयारी की गई है। श्रावण महोत्सव में ख्याति लब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

22 जुलाई से शुरू श्रवण मास

ज्ञात हो की 22 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है। जहां दूर दराज से भक्त श्रवण महीने में बाबा महाकाल का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे तो वही 27 जुलाई से श्रावण महोत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा और 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान स्थानिक कलाकारों के साथ ही अन्य राज्यों के भी कलाकार उज्जैन में पहुंचकर गीत-संगीत एवं अन्य कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस डेट पर निकलेगी सवारी

श्रावण मास में बाबा महाकाल की पांच सवारी निकलेगी जबकि शाही सवारी समेत भादौ मास में बाबा की 2 सवारी निकाली जाएगी। जानकारी के तहत पहली सवारी 22 जुलाई को निकली जाएगी वहीं दूसरी 29, तीसरी 5 अगस्त, चौथी सवारी 12 अगस्त, पांचवी सवारी 19 अगस्त को निकली जाएगी। इसी तरह भादौ मास में छठवीं सवारी 26 अगस्त को तथा 2 सितंबर को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment