---Advertisement---

नए विमान में उड़ान भरेगी एमपी सरकार, सीएम मोहन यादव खरीदने जा रहे बॉम्बार्डियर के चैलेंजर 3500 हवाई जहाज

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पास नए विमान की सुविधा होने जा रही है। खबरों के तहत प्रदेश सरकार कनाडा की कंपनी से नई सुविधायुक्त वाला बॉम्बार्डियर के चैलेंजर 3500 विमान खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और माना जा रहा है कि जल्द ही नया विमान मध्य प्रदेश में उड़ान भरेगा।

2021 से चल रही प्रक्रिया

खबरों के तहत मध्य प्रदेश सरकार के पास विमान ना होने के कारण 2021 से विमान खरीदने की तैयारी चल रही थी, दरअसल जो विमान मध्य प्रदेश सरकार के पास था वह 2021 में ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके बाद यह विमान उड़ान भरने में नाकाबिल होने के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने नया विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। जो प्रक्रिया की गई उसमें कनाडा की कंपनी द्वारा निर्मित बॉम्बार्डियर के चैलेंजर 3500 विमान एमपी सरकार के टेंडर में खरा उतरा है। जिसके चलते सरकार नए विमान की खरीदी प्रक्रिया कर रही है।

एडवांस सुविधाओं से है लेस

कनाडा में तैयार हो रहा एमपी सरकार का नया विमान अपनी श्रेणी में काफी एडवांस सुविधाओं लेस है। उसमें नए जमाने की केबिन एवं विमान स्थिरता प्रदर्शन और विश्वसनीय में बेहतरीन है। यह खराब मौसम में भी लंबी उड़ान भरने में सक्षम है। इस विमान को रेड डॉट के बेस्ट ऑफ बेस्ट प्रोडक्ट डिजाइनर का पुरस्कार भी प्राप्त है।
इस विमान में सबसे खास बात यह है कि 4850 यानी की 41000 फीट की अधिकतम ऊंचाई पर भी जमीन पर होने का एहसास देता है। यह चंद्र मिनट में कोल्ड होता है। जिससे यात्रियों को ताजगी भरा एहसास बना रहता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment