---Advertisement---

डायरिया प्रभावित गांव में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने टॉयलेट की किए सफाई, ग्रामीणों को स्वच्छता का दिए संदेश

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई का संदेश देने वाले रीवा सांसद सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर गांव की बस्ती के टॉयलेट की सफाई करके सुर्खियों में है। नवगठित मउगंज जिले के सीतापुर के डोडा गांव की बस्ती में सांसद ने टॉयलेट की सफाई किए और बस्ती के लोगो को स्वच्छता की समझाईस दिए।

दरअसल डोडा गांव में डायरिया का संक्रमण फैला हुआ है और बस्ती के लोग संक्रमित बीमारी का शिकार हो रहे है। गांव में फैली बीमारी की जानकारी लगते ही रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा डोडा गांव पहुचे हुए थें। उन्होने बताया कि गांव का टॉयलेट गंदगी से पटा हुआ था। गंदगी से बीमारी फैल रही है। जिसके चलते उन्होने निश्चिय किए की टॉयलेट की सफाई करके यंहा लोगो को स्वच्छता की जानकारी दी जाए।

पूर्व में भी कर चुके है सफाई

ज्ञात हो कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की गांधी गिरी यह कोई पहली नही है। इसके पूर्व भी वे स्कूल के टॉयलेट की सफाई कर चुके है। तो वे सरकारी कार्यालय की सफाई करने के साथ ही समय-समय पर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम कर रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x