सतना। मध्य प्रदेश के सतना शहर की सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत हरदौल बाबा मंदिर के पास नजीराबाद के एक घर में मां और उसके दो बच्चे की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जबकि मृतक के पति का नजदीक ही रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया है। सूचना पर सतना पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और तिहरे हत्याकांड समेत रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश मामले की जांच कर रहे हैं।
एक दिन पूर्व ही किराए पर लिया था कमरा
जो जानकारी आ रही है, उसके तहत तिहरा गांव का रहने वाला राजेश चौधरी नजीराबाद में एक दिन पूर्व ही प्रजापति के घर में किराए का कमरा लेकर रहना शुरू किया था। बताया जाता है कि वह मजदूरी करता था तो वही रात में यह बड़ी वारदात हो गई, जहां उसकी पत्नी और दो बच्चों की घर के अंदर हत्या की गई तो राजेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है।
पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच
सतना में 3 लोगो की हत्या एवं रेल्वे टै्रक में मिली लाश को लेकर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि राजेश चौधरी ने अपनी पत्नी और बच्चों की वजनदार हथियार से हत्या किया और फिर रेलवे ट्रैक पर कूद गया, हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला घर से जुड़ा या फिर किसी बाहरी व्यक्ति ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि 3 डैड बॉडी घर के अंदर पाई गई है और उनकी हत्या की गई है जबकि उसके परिवार के ही मुखिया की डैड बॉडी रेलवे ट्रैक पर पाई गई है। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।