एमपी। मध्य प्रदेश में जल्द ही तबादले से वैन हटाए जाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत एक पखवाडे़ के अंदर एमपी में तबादला से वैन हटेगा और जो नीति बनाई जा रही है उसके तहत प्रत्येक संवर्ग में 20 प्रतिशत स्टाफ का ट्रांसफर किया जाएगा।
2021 में बनाई गई थी तबादला नीति
ज्ञात हो की मध्य प्रदेश में तबादला नीति 2021 में बनाई गई थी। इसके तहत जुलाई में तबादला वैन हटा कर सभी विभागों में तबादलें किए जा रहे है। दरअसल चुनाव के चलते तबादलें नहीं किए गए और मतदाता सूची बनाने से लेकर अन्य कार्य में स्टाफ लगा रहा, तो वही चुनाव समाप्त होने के बाद तबादला वैन हटाए जाने चर्चा हो रही है, हांलाकि इस बीच चुनाव के हिसाब से भोपाल स्तर पर तबादले किए गए है।
इस तरह से होंगे तबादले
जो जानकारी आ रही है उसके तहत उच्च अधिकारियों के तबादले भोपाल स्तर से मुख्यमंत्री के निर्देश पर किए जाएंगे, जबकि विभागीय अधिकारियों के तबादले विभाग के मंत्री के निर्देश पर होंगे, तो वही स्थानी स्तर पर कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि चुनाव समाप्त होने के बाद मंत्री एवं सांसद व विधायक भी अपने हिसाब से अधिकारी-कर्मचारी सेट करने के मूड में हैं, यही वजह है कि तबादला वैन हटाए जाने को लेकर चर्चा तेजी से हो रही और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की बैठक के बाद तबादले से वैन हटाए जाने पर मोहर लग सकती है।