---Advertisement---

रीवा का सुंदरजा आम दिल्ली में होगा प्रदर्शित, फूड फेस्टिवल में बिखरेगा जलवा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ की बगिया में तैयार होने वाला सुंदरता आम यूं तो अपनी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है। सुंदरजा आम एक बार फिर दिल्ली में आयोजित हो रहे फूड फेस्टिवल में प्रदर्शित होने जा रहा है। कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में हो रहे फ्रूड फेस्टिवल के लिए सुंदरता आम को निमंत्रण मिला है और इस आम को अब दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा।

मिठास-खुशबू है पहचान

सुंदरता आम अपनी मिठास और खुशबू के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि इस आम की डिमांड न सिर्फ देश में है बल्कि विदेशों में भी सुंदरता की मांग होने के लिए निर्यात किया जाता है, यही वजह है की अच्छी कीमतों पर सुंदरजा बिक्री होता है। वैज्ञानिकों की माने तो इसकी कीमत स्थानिय स्तर पर 300 से 450 रुपए तक रहती है।

1985 में हुई थी खोज

कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिकों के अनुसार सुंदरता आम की खोज रीवा राज्य परिवार के द्वारा 1985 में की गई थी। यह आम बेहद खास है। पीले रंग का यह आम बड़े आकार का होने के साथ ही इसमें मिठास जबर्दस्त होती है। इस आम की खुशबू काफी समय तक बनी रहती है। खास बात यह है कि एमपी सरकार के द्वारा 2023 में सुदरंजा आम को जीआई टैग दिया गया है, तो वही फु्रड-फेस्टिवल में इस आम का विशेष आकर्षण रहता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment