एमपी। मध्य प्रदेश को जल्द ही एक नया हाई स्पीड विंध्य एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल सकती है। 676 किलोमीटर लंबा यह विंध्य एक्सप्रेस-वे भोपाल से सिंगरौली के बीच बनाया जाएगा। जहां फर्राटे मारते हुए वाहन दौड़ लगाएंगे। जानकारी के तहत विंध्य एक्सप्रेस-वे से भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी और सिंगरौली की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
120 किमी की होगी रफ्तार
भोपाल से सिंगरौली के बीच बनने वाले विंध्य एक्सप्रेस-वे को ऐसा तैयार किया जाएगा, जिसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। 676 किलोमीटर का यह लंबा विंध्य एक्सप्रेस-वे प्रदेश के बड़े हिस्से को जोड़ेगा।
जानकारी के तहत विंध्य एक्सप्रेस-वे में अभी 6 लेन बनाए जाने की योजना है तो वहीं 8 लेन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। विंध्य एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर एमपीआरडीसी और नेशनल हाईवे मिलकर काम कर रहे हैं, तो वहीं इसके लिए जिला प्रशासन से पूरी डिटेल रिपोर्ट मंगाई गई है। जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही विंध्य एक्सप्रेस-वे निर्माण का रास्ता साफ होगा।
बढ़ेगे रोजगार के अवसर
विंध्य एक्सप्रेस-वे के बनने से न केवल आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि यह मध्य प्रदेश के विकास के नए मॉडल के तौर पर भी उभर कर सामने आएगा। इससे विंध्य क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा। इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे। इससे कई जिलों के लोगों को रोजगार से नए अवसर भी मिल सकते हैं।