पन्ना। मध्य प्रदेश टूरिस्ट प्लेस एवं वॉटरफॉल को लेकर धनी है तो वही ऐसे क्षेत्रों में पर्यटन विभाग टूरिस्ट को सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उसी के तहत मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित बृहस्पति कुंड में ग्लास ब्रिज बनाए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने यहां ग्लास ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था जिसकी मंजूरी मिल गई है और अब टेंडर की प्रक्रिया होते ही ग्लास ब्रिज निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृहस्पति कुंड में पहला ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है और यह देश का तीसरा ग्लास ब्रिज बताया जा रहा है। इस ब्रिज के बन जाने से पर्यटक कुंड का करीब से दीदार कर सकेगें।
ऐसी है तैयारी
जानकारी के अनुसार, बृहस्पति कुंड जलप्रपात पर देश का तीसरा ग्लास ब्रिज कांच से बनाया जाएगा। जिसका टेंडर लगभग 3 करोड़ में हो चुका है और इंजीनियरों द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है. बता दें कि यह जमीन पर लगभग 18 फुट रहेगा और हवा में 11 फुट निकलेगा। इसमें लोगों को जाने के लिए सीमा निर्धारित होगी. करीब एक बार में 8 से 10 लोग ही हवा में निकले हुए हिस्से पर जा सकते हैं, जो पूरी तरह से ग्लास का बना होगा।