---Advertisement---

नए कानून के तहत एमपी के ग्वालियर में देश की पहली एफआईआर दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी, रीवा में आईजी ने की एफआईआर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ग्वालियर। भारतीय न्याय संहिता के तहत देश में पहली एफआईआर एमपी के ग्वालियर में दर्ज हुई है। खबरों के तहत ग्वालियर के हाजरी थाने में बाइक चोरी की पहली एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि नए कानून के तहत देश का पहला मामला ग्वालियर में रात 12ः10 बजे दर्ज किया गया है।

बाइक चोरी का मामला

जानकारी के तहत ग्वालियर के हजारी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ पुत्र नाग्रेन्द सिंह नरवरिया, यादव धर्म कांटा के पास किराए के घर में रहते हैं और घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई थी। रात 12ः00 बजे वे थाना पहुंचे और नए कानून के तहत बाइक चोरी बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है।
ज्ञात हो कि देश भर में नए कानून को लेकर 1 जुलाई को चहल कदमी रही। पुलिस अफसर से लेकर कानून विद भी नए कानून को लेकर इस पर जानकारी एकत्र करने के साथ ही आम लोगों को कानून की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।

दंड नहीं न्याय का विधान

रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने रीवा के सिविल लाइन थाने में खुद बैठकर रीवा में पहली एफआईआर मारपीट की दर्ज किए है। उन्होंने बताया कि ढेकहा निवासी रितु मिश्रा ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाने में लेकर पहुंची थी और उनके शिकायत पर नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। श्री सिकरवार ने कंहा कि पहले अंग्रेजों के जमाने का कानून था। नया कानून न्याय का कानून है जबकि इसके पहले दंड का कानून था। भारत की संसद ने जो कानून बनाए हैं उसे निश्चित तौर पर हर किसी को सुलभ और समय पर न्याय मिलेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment