एमपी। मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से कई बड़े निर्णय लिए जा रहें। जो खबरें आ रही है उसके तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को लेकर सबसे लोकप्रिय लाडली बहना योजना को लेकर सरकार कोई बदलावं नही करने के मूड में है और लाडली बहनों को फिलहाल 1250 रुपए हर महीने एमपी सरकार देगी।
चेक पॉइंट से होंगे वाहनों की जांच
मध्य प्रदेश में वाहनों की जांच करने के लिए एमपी सरकार अब मोबाइल चेक प्वाइंट बनाने जा रही है। आरटीओं चेक पोस्ट की जगह अब मोबाइल चेक प्वाइंट के माध्यम से वाहनों की जांच की जाएगी। रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट बॉर्डर पर मोबाइल चेक पॉइंट पर तैनात किए गए कर्मचारी वाहनों की जांच करेंगे।
एमपी के टाइगर रिजर्व बंद
मध्यप्रदेश के छह टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय धुबरी को 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।हालांकि कुछ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में टाइगर सफारी जारी रहेगी। अब नेशनल पार्क या टाइगर रिजर्व के कोर जोन में टूरिस्ट नहीं जा सकेंगे। नेशनल पार्कों और टाइगर रिजर्व में तीन महीने तक पर्यटकों के लिए यह पाबंदी लागू रहेगी।
रेत खदानें बंद
मध्यप्रदेश की सभी रेत खदानें 01 अक्टूबर तक के लिए बंद, नदियों की समस्त रेत खदानों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया सभी जिले के कलेक्टर द्वारा राज्य स्तरीय पर्यावरण निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा जारी निर्देशों और खनिज साधन विभाग के परिपत्र अनुसार मानसून आधारित खदान बंद करने की तिथि घोषित की गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र नागपुर द्वारा मध्यप्रदेश में मानसून ऋतु की अवधि 15 जून से एक अक्टूबर निर्धारित की गई है।