पन्ना। एमपी के पन्ना जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हत्या करने वाला देवर भाभी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने के बाद खुद थाने पहुंचकर हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दिया है। जहां मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका का शव लेकर अस्पताल पहुंची और पीएम करवाई है।
खून से लगी कुल्हाड़ी लेकर पहुचा आरोपी
बताया जा रहा है कि पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना में खून से लगी हुई कुल्हाड़ी लेकर आरोपी देवर राजाराम थाना पहुंचा और उसने बताया कि अपनी भाभी कल्ली की उसने इसी कुल्हाड़ी से हत्या कर दिया है। जिस पर पुलिस कर्मी आरोपी राजाराम के इस क्राइम से पहले तो हैरान हो गए और फिर उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई किए।
हत्या की बताइ यह वजह
आरोपी राजाराम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी को पड़ोसी के साथ बकरी चराने के लिए जंगल जाने से लगातार मना कर रहा था, लेकिन वह बात नहीं मानी। एक दिन पूर्व दोनों का विवाद भी हुआ था। उसके बाद भी वह पड़ोसी के साथ जंगल में बकरी चराने जा रही थी और जब मना किया तो वह नहीं मानी। जिस पर वह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्या मामले में कार्यवाही कर रही है।