पांढ़र्णा। एमपी के छिंदवाड़ा के पांढ़र्णा जिले में एक परिवार के लिए सब्जी जहर बन गई। जहां परिवार के लोगों ने रात में सब्जी खाई और तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसमें से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और उसके दो पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
खेत से तोड़ी थी साग
जानकारी के तहत पांढ़र्णा जिले के घोड़नखापा गांव निवासी सूर्यभान धुर्वे और उनकी पत्नी नौकिता खेत में काम करने के दौरान खेत की मेड़ पर लगी साग को तोड़कर ले गई और रात में उसकी सब्जी बनाई, जहां सब्जी खाते ही पूरे परिवार की न सिर्फ तबियत बिगड़ गई बल्कि मां-बेटी बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जंहा बेटी योगिता एवं उसकी मां नौकिता की मौत हो गई। वही मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन जांच कर रहा है कि यह मामला फुड- प्वाइजनिंग से जुड़ा हुआ है या फिर जिस सब्जी को पूरा परिवार खाया था वह जहरीली थी।
इनकी हुई मौत
जहरीली सब्जी खाने से सूर्यभान की 40 वर्षीय पत्नी नौकिता और बेटी योगिता की मौत हो गई है जबकि सूर्यभान और उसका 13 वर्षीय पुत्र अविनाश, 11 वर्षीय पुत्र आशीष का अस्पताल में इलाज चल रहा है।