कटनी। कंम उम्र के बच्चों में मोबाइल की लत तेजी से बढ़ रही है। खेलकूद करने की बजाय बच्चे अब मोबाइल पर अपना ध्यान लगा रहे और यह उनकी सेहत को बिगाड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कटनी जिले से सामने आया जहां दो नाबालिक बच्चों ने मोबाइल न मिलने के चलते सुसाइड कर लिया। यह मामला कटनी जिले के विजयराघव गढ़ एवं कैमूर थाना क्षेत्र से सामने आ रहे। पुलिस के मुताबिक मोबाइल न मिलने से एक 17 वर्ष की किशोरी बालिका एवं 12 वर्ष के किशोर ने आत्महत्या कर लिए हैं।
11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
कैमूर थाना पुलिस के अनुसार पल्लवी लोधी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी वह काफी समय से लगातार मोबाइल चला रही थी और उसकी मां ने डांट लगाते हुए मोबाइल ले लिया। जिससे प्रिया उर्फ पल्लवी नाराज हो गई और वह कमरे के अंदर चली गई। काफी देर तक जब वह कमरे से नहीं निकली तो मां ने घर पहुंचे उसके पिता को जानकारी दिया और पिता ने जब खिड़की खोलकर देखा तो बेटी रस्सी से लटकती हुई कमरे में नजर आई ,यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।
12 वर्षीय किशोर ने किया सुसाइड
दूसरा मामला विजय राघवगढ़ पुलिस के अनुसार जंगल पुरैनी गांव निवासी बद्रीनारायण को उसके पिता बलराम द्वारा मोबाइल से गेम खेलने के लिए डांट लगा दी गई। जिससे नाराज बेटा घर में रखी हुई जहरीली दवा पी लिया और उसकी मौत हो गई, ज्ञात हो की मोबाइल की लत बच्चों में तेजी से बढ़ रही है और बच्चों के शारीरिक-मानसिक स्थित को तो खराब कर ही रही अब बच्चे इसके लिए सुसाइड तक करने पर आमादा है।