सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल का बाबू अशोक कुमार पांडे को रीवा लोकायुक्त की टीम ने ₹2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाबू के खिलाफ शासकीय स्कूल इटवा जिला सिंगरौली में पदस्थ उमाकांत वर्मा ने शिकायत किया था कि उसके एरियर्स भुगतान कराए जाने के एवज में बाबू अशोक कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के आधार पर रीवा लोकायुक्त एसपी ने जांच कार्रवाई और कार्रवाई करने के लिए 12 सदस्यी टीम का गठन किया, जहां शुक्रवार को सिंगरौली पहुंची टीम ने कार्यालय में ₹2500 के रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।