मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत बाबूपुर गांव में डायरिया बीमारी फैलने से यहां रहने वाले लोग उल्टी दस्त एवं संक्रमित बीमारी का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन के अनुसार अब तक 24 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बंद किया गया गांव का पानी
बाबूपुर गांव पहुंचे प्रशासन ने जांच के दौरान पाया कि पानी में गड़बड़ी है, जिसके चलते गांव की बस्ती में मौजूद हैंडपंप का पानी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं हैंडपंप समेत अन्य जल स्रोतों के सैंपल लिया गया है। जहां से बस्ती के लोग पानी का उपयोग कर रहे हैं। परीक्षण के बाद ही पानी की गुणवत्ता सामने आएगी, लेकिन मौजूदा समय में पानी खराब स्थिति में पाया गया है वही ग्रामीणों को पानी के लिए प्रशासन ने टैंकर की व्यवस्था बनाई है।
मौके पर पहुंच प्रशासन
बाबूपुर गांव में डायरिया फैलने की जानकारी लगते ही रामनगर एसडीएम आरती सिंह, बीएमओ डॉक्टर अलोक अवधिया समेत विभाग की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बाबूपुर गांव पहुंचा है। जहां दावाओं का छिड़काव समेत ग्रामीणों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम में सभी को दावाईओं का वितरण भी किया है।