इंदौर। दक्षिण भारत निवासी केदारनाथ रहवासी अघोरी नागा बाबा केदारनाथ से एमपी के इंदौर पहुंचे और उन्होंने लिंग परिवर्तन करवाया है। उनकी सर्जरी इंदौर के एक निजी अस्पताल में की गई है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में बाबा का ईलाज चल रहा है। खबरों के तहत अघोरी बाबा अपनी कार को खुद चला कर इंदौर पहुंचे और डॉक्टरों से संपर्क करके लिंग परिवर्तन करवाने के लिए सर्जरी करवाए हैं।
अर्धनारीश्वरी का आया था सपना
जानकारी के तहत केदारनाथ के 27 वर्षीय नागा अघोरी बाबा को अर्धनारीश्वरी का सपना आया था। जिसके चलते उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवाने का मन बनाया और उन्होंने अब इंदौर के डॉक्टरों से संपर्क करके अपना लिंग परिवर्तन करवाए है। जहां निजी अस्पताल में तकरीबन 5 घंटे तक उनकी सर्जरी की गई है। डॉक्टरों ने स्थानिय मीडिया को जानकारी देते हुए कहां है कि बाबा अब स्वस्थ हैं, हालांकि बाबा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सर्जरी को लेकर नहीं दिया गया है और वे सर्जरी के बाद अस्पताल में स्वस्थ लाभ ले रहे है।
बाबा की कार बनी लोगों के लिए चर्चा का विषय
अघोरी बाबा जिस कार से इंदौर पहुंचे उनकी यह कार भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कार के बाहरी हिस्से में जहां अघोरी बाबा की तरह-तरह की फोटो लगी हुई है तो वही कार के अंदर मानव खोपड़ियां सहित कई अन्य सामान रखे हुए हैं जो की देखने में डरावने हैं। तो वही बाबा की गाड़ी को देखने वाले लोगों की भीड़ है।