---Advertisement---

शादी में शराब पीने पर जताई आपत्ति तो लड़के पक्ष ने कार से की कुचलने की कोशिश, 8 लोग घायल; देखें VIDEO

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. साथ ही गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों को कुचलने के लिए कार दौड़ाई. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बुगली की है. जहां शादी समारोह में वर पक्ष ने शराब पीने की आपत्ति के जताई गई. जिसके बाद वर-वधू पक्ष आपसे में भिड़े गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद जमकर पथराव की गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की.

इसका वीडियो भी सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खाली मैदान में दो कारें कुछ लोगों के पीछे दौड़ रही है. वे जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कुछ लोग गाड़ियों पर पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं. हालांकि, इस विवाद के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. इसके चलते किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है.

वधु पक्ष बोला- लड़के वालों ने शराब पीकर हंगामा किया

वधु पक्ष के लोगों ने कहा, ‘बारात में शामिल युवकों ने शराब पी रखी थी। हमने आपत्ति जताई तो वे बदतमीजी करने लगे। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।’

थाना प्रभारी ने कहा- शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे

दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा- सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा। समझौता होने की वजह से किसी भी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment