इंदौर। मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने को लेकर लगातार काम जारी है, तो वही मेट्रो का ट्रायल भी शुरू हो गया है। जानकारी के तहत मेट्रो संचालन से पहले उसकी स्पीड का परीक्षण भी शुरू हो गया है। पहली बार मेट्रो ने 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंदौर में दौड़ लगाई है, और 5.9 किलोमीटर की यात्रा महज 3 मिनट में पूरी कर ली है। मेट्रो यह ट्रायल सुपर कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक किया गया है, ज्ञात हो की पहली बार मेट्रो को अधिकतम 10 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया गया था वहीं इस बार 90 किमी की रफ्तार से मेट्रो ने दौड़ लगाई है।
80 किमी की रहेगी रफ्तार
जानकारी के तहत इंदौर में चलने वाली मेट्रो की रफ्तार जो तय की गई है उसके तहत 80 किमी की रफ्तार से मेट्रो इंदौर में चलेगी। तो वही जो ट्रायल किया गया है वह 90 किलोमीटर की रफ्तार से सफल रहा है। मेट्रो रेल प्रबंधन के अनुसार सुपर कॉरिडोर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन की योजना दिसंबर तक है। इसके पहले रेल मंत्रालय के रिसर्च डिजाइनर एंड स्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन टीम मेट्रो की टेस्टिंग करके फाइनल करेगी। बताया जा रहा है क्या टीम जल्द ही इंदौर का दौरा करके फाइनल टच देगी।