रीवा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने रीवा जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन पत्र देकर जिले के शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय हिनौती में अतिथि शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति किए जाने की शिकायत किए हैं। शिकायत पत्र में भाजपा नेता ने आरोप लगाए हैं कि संपूर्णानंद द्विवेदी एवं श्रीमती मधुलिका मिश्रा और स्मिता द्विवेदी की हिनौती स्कूल में फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई है। उनके पास ना तो बीएड की डिग्री है और ना ही वे स्कूल में उपस्थित होकर छात्रों को पठन-पाठन करवां रहे है। शिकायतकर्ता का यहां तक आरोप है कि मधुलिका मिश्रा और स्मिता द्विवेदी छत्तीसगढ़ में रहती हैं जबकि अतिथि शिक्षक के पद पर उनकी हिनौती सरकारी स्कूल में नियुक्ति की गई है।
शिकायतकर्ता ने नियुक्ति के लिए शिकायत में बताया है कि आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी अपने धौस के बल पर भाई संपूर्णानंद की नियुक्ति करवाए हैं तो वहीं स्कूल के टीर्चर सरोज मिश्रा के द्वारा अपने बहुओं की नियुक्ति करवाई है। उन्होने प्रभारी प्राचार्य पर दबाब बनाकर अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2024 तक संपूर्णानंद द्विवेदी की ऑनलाइन नियुक्ति कराई गई है। उन्होने इस फर्जीवाडे़ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किए हैं, बहरहाल शिकायतकर्ता की शिकायत में कितनी सत्यता है यह तो अधिकारियों की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
रीवा के एक स्कूल में अतिथि शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का आरोप, बीजेपी पदाधिकारी ने सीईओं से की शिकायत
By Viresh Singh
Published on: