भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय से एक डरा देने वाली ख़बर सामने आ रही है। यहां गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने हॉस्टल में घुसकर छात्राओं को उठा ले जाने, उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी है। इस जानकारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है।
छात्राओं की तरफ से पुलिस शिकायत में कहा है कि 15 से 20 लड़के हॉस्टल में आए और छात्राओं को रेप और जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक बात इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करने को लेकर शुरू हुई। घटना के बाद छात्राओं ने सोमवार को माधव नगर थानेजाकर आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई।
छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा कि धमकाने वाले सभी छात्र विक्रम विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में रहते हैं। वो दो दिन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं और गालियां देते हैं। जब इसकी शिकायत उन्होंने वार्डन से की सीसीटीवी फुटेज मांगी तब उन्होंने देने में आनाकानी की और उन्होंने बताया की कैमरे अभी बंद हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई जरुर करेंगे। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि छात्रों और छात्राओं के बीच कहा सुनी हुई थी, हम जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे