मऊगंज। जिले के हनुमाना थाना अंतर्गत फत्तेपुर गांव में खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर सामने आई है। यहां बकरी चराने गए पशु पालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जानकारी के तहत फत्तेपुर सिंह गांव में आदिवासी परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बकरियां चरा रहे थे और बारिश से बचने के लिए एक बाड़े के पास बैठे हुए थे इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गई है। बिजली की जद में जहां एक सैकड़ा से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई है वही पशुपालक शांति कोल भी बिजली की जद में आने से अंतिम सांस से ले ली। इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन आदिवासी परिवार के लोग प्रभावित हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र में बीते 24 घंटे के अंतराल में यह दूसरी आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इसके पूर्व सतना जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई थी तो वही अब मऊगंज जिले से आकाशीय बिजली का कहर सामने आया है।
छिन गया रोजगार
आकाशीय बिजली गिरने के कारण आदिवासी परिवार का अब रोजगार भी छिन गया है, दरअसल बकरी पालन करके शांति कोल का परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से सभी बकरियों की मौत हो गई और इससे उनका जीवन यापन संकट में आ गया है। पीड़ित परिवार को प्रशासन के मदद की भी दरकार है।