---Advertisement---

अब MP में घायल गायों को मिलेगी गौ-एम्बुलेंस, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने और उनकी देखभाल के लिए कई योजनाएं चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए राज्य के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कृषि-पशुओं के विकास के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश देने के साथ गौवंश की सुरक्षा और सम्मान के उपाय करने की भी बात की।

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर बैठने वाले गौवंश और अन्य मवेशियों के लिए हाइड्रोलिक वाहन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में निराश्रित गौवंश की समस्या के निराकरण किया जाए। साथ उन पशुओं के लिए व्यवस्था की जाए जो किसानों द्वारा छोड़ दिए जाते हैं। इनके कारण यातायात की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

इस दौरान पहले से चलाई जा रही हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल व्यवस्था की जानकारी भी दी गई। अफसरों ने सीएम को बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, राजगढ़ आदि जिलों ऐसे पशुओं को टोल करने के लिए आवश्यक वाहन व्यवस्था की गई है।

गौवंश को यह वाहन निकट की गौशाला में टोल नाका संचालक एवं अन्य निकाय की मदद से ले जाएंगे। अब जल्द ही अन्य जिलों में इस योजना को शुरू किया जायेगा। सीएम ने निर्देश दिए की मुनादी द्वारा किसानों और पशुपालकों को सूचित कर दिया जाए कि अपने पशुओं को ऐसे न छोड़ें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment